टीवी के चैनल बदलते बदलते
कह दिया उसने सब कुछ
मैंने अपनी सोच लपेटी
जूते पहने
परन्तु वहीँ बैठकर
तसमे बाँधने का हक़ खो दिया था मैंने
रास्ते भर में
दो बार ठंडी साँसे ली
दो चार बार थूका फुटपाथ पे ,
सीडियां उतरते उतरते
मैंने भी निश्चय कर लिया
रिक्शेवाले से पूछा उसकी बीवी का हाल
लोकल अखबार ख़रीदा
तीन निधन सूचनाये
पढ़ कर मिल गयी सात्वना
रोजगार वाला प्रष्ठ खोला
दो चार गोले लगाये
कल के दिन का रोज गार मिल गया ..