Tuesday, 26 March 2013

खुरदरी कविता


तुम इस छिपकली जैसी जीभ से 
जब मीठे शब्द बोलते हो 
यूँ लगता है किसी के जूते पोलिश करते हो 
तेरी आवाज़ में 
पुराने मौजो की गंद आती है 
जो शब्द तेरे बोलने से पहले ही 
तेरे थूक में  डूब जाते हैं 
असल में वो तेरी औकात है 

No comments:

Post a Comment