इतना आसान नहीं
ठन्डे पानी से नहाकर
तोलिये से रात को पोंछ देना
कमर में दर्द रहता है
रात भर की चुप्पी का
और गर्दन में अकड्पन
इक ही स्थिति में
एक ही बात से उलझे रहने से
बस एक दायीं बाजु को
किसी बात की चिंता नहीं
रात भर अकड़ के
सोयी रही
सुबह हिलाने से भी नहीं हिलती
रात के बचे बिस्किट
में अब ही है रात की सीलन
कुछ टुकड़े जमीं पे गिरे थे
रात की वो हड्डियाँ
किड़ियाँ उठा के ले गयी
इतना आसान नहीं
वक़्त के कपड़े बदलना
रात के काले कपड़े उतारकर
दिन एक चमकीले कपड़े पहना देना
मिलावटी शराब की तरह
दिन के सर में दर्द करती है दोपहर तक
No comments:
Post a Comment