# PUNISHMENT
मैं अपने बच्चों से प्यार करूँगा
मैं अपने बच्चों से प्यार करूँगा
बिना किसी उदेश्य
और करूँगा असीमित नुक्सान
छत पे खड़े हुए ,
एक द्रश्य रतिक भूत
भूतकाल की उपस्थिति के
हर प्रकार के प्रमाण ढूंढ़ते हुए :
वे एक सजा भुगतेंगे
बिना किसी निश्चित काल के
और समझेंगे इसे मंद रूप से
लम्बे समय बाद
उधर लिए हुए शब्दों
और गलत विश्लेषण
के द्वारा
No comments:
Post a Comment